हरियाणा के हिसार में ग्लोबस स्पेस के पास आयॅल टैंकर ने पानी का टैंकर ले जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई वही ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति घायल हो गया। ट्रैक्टर ड्राइवर का बेटा पीछे—2 बाइक पर आ रहा था। मौका पा कर भारत पैट्रोलियम कम्पनी का गाड़ी चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। एचटीएम थाना पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर ड्राइवर के खिलाफ धारा 304ए,279,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पिता के ट्रैक्टर के पीछे—2 बाइक पर आ रहा था बेटा
19 वर्षीय रमन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सातरोड़ खास का रहने वाला है वह BA 2nd में पढाई करता है। उसके पिता अपने ट्रैक्टर से पानी के टैंकर के साथ मकानों की चिनाई के लिए पानी डालने का काम करते है। बीते 25 फरवरी को शात करीब 7 बजे को पानी के ट्रैक्टर—टैन्कर को लेकर गांव सातरोड़ से मिर्जापुर पानी डालने के लिए लेकर जा रहा था। वह बाइक पर पिता के ट्रैक्टर के पीछे—2 जा रहा था।

आयॅल टैन्कर ने पीछे मारी टक्कर
शिकायतकर्ता के अनुसार वह रायपुर चौक के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति ने पिता को हाथ का ईशारा करके लिफ्ट मांगी तो पिता जी ने उसको ट्रैक्टर पर बिठा लिया। जब पिता रेलवे पुल बाईपास के पास ग्लोबल स्पेस के पास रेलवे पुल से नीचे अपने ट्रैक्टर—टैन्कर को लेकर पुल से उतर रहे थे तो पीछे से एक भारत पैट्रोलियम कम्पनी का तेल का टैन्कर तेज गति आ रहा था उसकी बाइक के पास से गुजरता हुए आगे चल रहे पिता के ट्रैक्टर—टैन्कर को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर सड़क के किनारे जा गिरा। उसके पिता व लिफ्ट लेने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौका पाकर आरोपित ड्राइवर हुआ फरार
घटना के बाद के बाद गाड़ी टैंकर को रूकवाया गया। तो ड्राइवर ने बताया कि उसका नाम अग्रेंज सिंह है वह जम्मू के राजोरी जिले का रहने वाला हैं इस दौरान काफी भीड़ इक्कठा हो गई। मौका पाकर आरोपित वहां से फरार हो गया। घायल पिता व व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।
About The Author














