हिसार सुंदर नगर वार्ड नंबर 2 में भगत धन्ना सेवा समिति तथा सेवाभाव ट्रस्ट द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर मानव सेवा के लिए एक सराहनीय कार्य है ।उपरोक्त शब्द हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने शिविर में आए हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि भगत धन्ना सेवा समिति व सेवा भाव ट्रस्ट सामाजिक धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता है तथा समाज भलाई में अनेक आयोजन करता रहता है ।जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने की तथा अपने संबोधन में डॉ० सीमा और शिव एस.एम.टी सेंटर तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी ।
उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर अपना पूरा सेटअप जनता की सेवा के लिए लगाया । उन्होंने उपस्थित लोगों से समिति के पदाधिकारियों से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की भी अपील की । जिसमें डॉक्टर सीमा देवी व उनकी पूरी टीम ने शुगर, बी पी. जोड़ों के दर्द ,नसों की ब्लॉकेज, सहित अन्य बीमारियों की जांच मुफ्त में की हैं

गायत्री देवी ने बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार के कार्य समिति के द्वारा करते रहते हैं। जैसे गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उनको किताबें ,वर्दी ,जूते स्कूल बैग, वितरित करना , गरीब बच्चों को फीस इत्यादि का प्रबंध करना । गायत्री देवी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं । स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को स्वस्थ रख सकता हैं। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में अपने शरीर का चेकअप करवाएं और इस मौके का लाभ उठाएं ।
इस अवसर पर सुंदर नगर प्रधान कैलासो देवी पूर्व पार्षद कमला बंसल मुकेश बंसल विकास गोदारा , विनित गोयल, चंद्रभान वर्मा, लालचंद, दलजीत पंघाल, सुभाष शर्मा, कृष्णा, योगेश चौधरी, बलजीत सिंह , प्रधान जोगिन्द्र सिंह पातड़, रवि वर्मा, वार्ड 2 से पार्षद कविता केडिया के प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, बलबीर वर्मा पूर्व कुलसचिव ,अनिल, जयराम चावला, प्रिया रानी, वेद प्रकाश, अमित ,अजय नागर ,शमां कौशिक ,शिवम सैनी, नेहा कश्यप, सिमरन, पुष्पेंद्र ,अशोक, ललित, उपकार ,गौरव सहित काफी गण मान्य लोग मौजूद थे।
About The Author














