नगर निगम कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने टेक्निकल शाखा के अधिकारियों की मीटिंग की। इस दौरान अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, जेई रामदीया शर्मा मौजूद रहें।
बैठक दौरान निगमायुक्त ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा का दो मंजिला भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगाा। जिसका टेंडर लगाया गया है।

यह दो मंजिला भवन को बनाने में लगभग 90 लाख रुपये की लागत आएगी। प्रॉपर्टी टैक्स शाखा का नया भवन वातानुकूलित होगा। वहीं आम जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होगी। जिससे शहरवासियों को कार्य करवाने में कोई परेशानी नहीं होगी। कर्मचारियों को कार्य करने व बैठने की सुविधा होगी। नगर निगम भवन पर सोलर पैनल लगाए जाएगें। जिससे गर्मियों में बिजली कट से परेशानी नहीं होगी। सोलर पैनल से बिजली बिल कम आएगा वही जरनैटर में खर्च होने वाले फ्यूल की खपत कम होगी।
About The Author














