हरियाणा के हिसार के नंगथला गांव में अनियंत्रित होकर अल्टो गाड़ी से टकरागई। जिसमें 29 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।।मृतक युवक का नाम खुशवंत हैं और रेवाड़ी जिले का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक खुशवंत सुबह करीब 7—8 बजे बरवाला से अग्रोहा की तरफ जा रहा था। इस दौरान नंगथला के पास ALTO K10 गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस दौरान राहगीरों ने घायल युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने खुशवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। हादसे के बारे में खुशवंत सिंह के परिवार को दी गई।
पुलिस जांच अधिकारी रावत सिंह ने बताया कि मृतक रेवाड़ी जिले का रहने वाला था। मृतक खुशवंत सिंह बठिंडा में एसबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद कार्यरत था। सुबह रेवाड़ी से बठिंडा बैंक में जा रहा था। इस दौरान अग्रोहा के पास नंगथला गांव के पास हादसा हो गया।
About The Author














