हरियाणा हिसार के खेडी बर्की के रहने वाले पत्रकार आकाश नापा की गोली निकाल दी गई फिलहाल पत्रकार चिकित्सको के ईलाज के बाद अपने घर पर रेस्ट कर रहा है।आकाश नापा दिल्ली में किसी निजी चैनल में काम करते ही थे।

2020 के एनआरसीसीसीए दगों के दौरान आकाश नापा की नैशनल निजी चैनल की कवरेज करते समय यमुनाविहार में अपनी कवरेज करते समय गोली लगने से गंभीर रुप घायल हो गए थे। उनके गोली छाती गोली लगी थी बाद में दिल्ली में उसका ईलाज करवाया गया था जो गोली लगी थी वह गोली चिकित्सक निकाल नही पाए थे क्योकि दिल्ली में कोरोना की जबरदस्त लहर पडी थी इस दौरान उनके पिता रामप्रकाश का कोरोना की बीमारी के कारण निधन हो गया था।

इसी वजह से आकाश नापा दिल्ली छोड कर हिसार अपने गांव खेडी बर्की हिसार में पहुच गए। गोली न निकालने के कारण आकाश के शरीर में काफी दिक्कते रही है तीन साल उन्होने काफी संघर्ष किया न ही किसी ने उनकी मदद की। अब कड़े संघर्ष के बाद आकाश के परिजनो ने राजस्थान के अलवर में अपनी गोली निकवाई है। आकाश ने कहा गोली निकलने के लिए बहुत रुपयो की जररुत थी परंतु सरकार की तरफ से कोई मदद नही मिली आखिर कार उनके परिजनो ने ही उसका ईलाज करवाया।
About The Author














