चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने निराले अंदाज के कारण हमेशा लोगों के दिलों में और सुर्खियों में रहते हैं। विज की ख्याति इतनी है कि कभी उनके कड़े तेवर तो कभी उनके गीत चर्चा का विषय बन जाते हैं। वैसे तो विज को विभिन्न मौकों पर गीत और संगीत पर मस्त हुए कई लोगों ने देखा है लेकिन आज सुबह वे एक निराले ही अंदाज में और पूरे जोश के साथ बॉलीवुड की फिल्म के एक गीत को गाते हुए नजर आए।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अनिल विज को गायकी का शौक है। शनिवार को सुबह भी अंबाला कैंट के सुभाष पार्क में बैठ अनिल विज ने समां बांध दिया। यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात जिसने भी देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया।
विज ने श्री 420 (1955) फिल्म का ‘रमैय्या वस्तावैय्या, रमैय्या वस्तावैय्या, मैंने दिल तुझको दिया’ यह गीत इस कदर गाया कि वहां उपस्थित सभी लोग तालियां बजाते हुए सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए। विज ने झूमते हुए गाया कि ‘रमैय्या वस्तावैय्या, रमैय्या वस्तावैय्या, मैंने दिल तुझको दिया’ नैनों में थी प्यार की रोशनी, तेरी आंखों में ये दुनियादारी ना थी…, तू और था, तेरा दिल और था, तेरे मन में ये मीठी कटारी ना थी…., मैं जो दुःख पाऊं तो क्या, आज पछताऊं तो क्या, मैंने दिल तुझको दिया….मैंने दिल तुझको दिया…..।

गौरतलब है कि एक माह पहले गृह मंत्री अनिल विज ने मशहूर बॉलीवुड गायक बी. प्राक के साथ भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए देश भक्ति का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गाया था। विज का मानना है कि दुख और निराशा को गीत-संगीत से बहुत हद तक दूर किया जा सकता है। बता दें कि गायक बी. प्राक द्वारा गाए ‘बढ़ते जाना है, इंडिया हंसते जाना है’ गीत में भी अनिल विज के कोविड समय में किए गए प्रशंसनीय कार्यों के वीडियो शामिल किए गए हैं।
About The Author














