हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की जिला इकाई की बैठक आजाद नगर के पार्क में जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्ज फैडरेशन के हरियाणा के सचिव भरत सिंह पूनिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.एल.सहगल विशेष रुप से उपस्थित हुए।
Also Read :- कांग्रेस सरकार बनने पर स्वीटी जैसे खिलाड़ियों को बनायेगे डीएसपी-हुड्डा

बैठक में सभी सदस्यों द्वारा हरियाणा सरकार को बार-बर ज्ञापन देने उपरातं पेंशनर्ज की मांगों की तरफ ध्यान न देने की कड़ी आलोचना की गई तथा सरकार के विरुद्ध बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी। इसी संदर्भ में ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्ज फैडरेशन के आह्वान पर जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में जिला राजस्व अधिकारी की मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। यदि सरकार अब भी पेंशनर्ज की मांगों पर विचार नहीं करती तो पेंशनर्ज समाज सडक़ों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। सभी पेंशनर्ज ने इस पर सहमति जताई।
Also Read :- अच्छी खबर : हिसार से वृन्दावन रोडवेज बस शुरू, श्रदालुओं को होगा बहुत फायदा

आज की बैठक में इन्द्र सिंह रामप्रकाश शर्मा, किरण दत्त, सुभाष सैनी, वेदप्रकाश शर्मा, महेन्द्र चोपड़ा, शीशराम ओला, हवासिंह शर्मा, रामकुमार पनिया, सतनारायण, धर्मसिंह गिल, महाबीर बंसल, करताराम, आजाद सिंह, हरिओम शर्मा, कपूर सिंह लोहान, जगदीश चंद्र, रणसिंह, रामकुमार दूहन, बलबीर देशवाल, फूलचंद, बनारसी दास, रामरुप शर्मा, चांदीराम, सोहनलाल, जगदीश बिश्रोई, सुखबीर, हरिचंद, नंदकिशोर चावला, सुधीर दहिया, पूर्णमल बिश्रोई, बलवान सिंह लाम्बा आदि उपस्थित रहे।
Also read :- हरियाणा में खुलेंगे 270 नए पीएम-श्री स्कूल, जीरो ड्रॉप आउट नीति पर किया जा रहा काम-सीएम:-
About The Author














