राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्पित है। इसी के चलते सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका नागरिकों को फायदा उठाना चाहिए।
Also Read :- कांग्रेस सरकार बनने पर स्वीटी जैसे खिलाड़ियों को बनायेगे डीएसपी-हुड्डा

शहर के नागरिक अस्पताल में विभिन्न गांवों के लिए फॉगिंग मशीनें वितरित करने उपरांत उन्होंने यह बात की। सांसद ने कहा कि गर्मियों व बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैलती है। थोड़ी सी जागरूकता से हम इन बीमारियों से बच सकते हैं, वहीं सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसी बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए फॉगिंग मशीन सबसे उपयुक्त साधन है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विधायकों, जिला पार्षदों, ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंचों की ओर से इस तरह की मांग की जा रही थी।
Also Read :- 24 अप्रैल हिसार आएगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, दीक्षांत समारोह में होगी मुख्यातिथि
इसलिए फॉगिंग मशीन वितरित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जनता की मांग के अनुसार ये मशीनें दी थी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी—अपनी जिम्मेवारी समझकर बीमारियों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार का सहयोग करें। इस अवसर पर सांसद डीपी वत्स की ओर से कुल 15 मशीनें वितरित की गई। इनका प्रयोग सेक्टर 14, सेक्टर 33, ढंढूर, बीड़, पीरांवाली, बरवाला, बडाला, मिलगेट, सातरोड खुद, आजाद नगर, भोडिया बिश्नोइयान, स्याहड़वा व बालसमंद आदि गांवों में किया जाएगा।
Also Read :- अच्छी खबर : हिसार से वृन्दावन रोडवेज बस शुरू, श्रदालुओं को होगा बहुत फायदा
इस अवसर पर सीएमओ डॉ गोविंद गुप्ता, पीएमओ डॉ रत्ना भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ अनामिका बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ रमेश पूनिया, नूर मोहम्मद, सुखबीर सिंह, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, देवेंद्र शर्मा देव, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, नरेश नैन, अरुण दत्त, सीमा शर्मा, सुनीता रेड्डू, नरेश सोनी, महेंद्र सिंह पानू, नवीन कौशिक व मौसम सहरावत सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
Also Read :-डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख की मांगी फिरौती,आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
About The Author














