हरियाणा में हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशों पर शिक्षा विभाग की टीमों ने निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर निजी प्रकाशकों की पुस्तकों, स्टेशनरी, वर्दी इत्यादि को लेकर संज्ञान में आई शिकायतों की जांच की। इस दौरान कई स्कूलों में अनियमितताएं मिली।
Also Read :- महिलाएं कब होती हैं ज्यादा खुश और कब होती हैं दुखी…, घरों में लगाए जायेगें हेप्पीनेस चार्ट
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक तथा उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को शिक्षा विभाग की टीम द्वारा सेंट सोफिया स्कूल, ब्लूमिंग डेल्स स्कूल, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल, विश्वास स्कूल तथा सैंट मैरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। संबंधित स्कूलों से स्पष्टीकरण मांग लिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशक एवं उपायुक्त महोदय को भेज दी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सेंट सोफिया स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें लगवाई गई हैं। ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में भी कक्षा पहली से पांचवी तक प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें लगवाई गई है तथा अभिभावकों को पुस्तकें खरीदने के लिए पुस्तकों की दुकान का भी नाम बताया गया है।
Also Read :-हरियाणा कोविड संक्रमण से निपटने के लिए तैयार, राज्य में की गई मॉक ड्रिल- स्वास्थ्य मंत्री
न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में पुस्तकों की दुकान विद्यालय परिसर में ही खुली हुई मिली। कक्षा पहली से दसवीं तक एनसीईआरटी की कोई पुस्तक नहीं मिली। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को बताया गया कि एनसीईआरटी की पुस्तकें मार्केट में उपलब्ध नहीं है, इसलिए प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें ही खरीदनी होंगी। नौवीं कक्षा में विज्ञान की 3 पुस्तकें प्राइवेट प्रकाशन की लगवाई गई है, जिनकी कीमत लगभग दो हजार रुपये है, जबकि एनसीईआरटी की पुस्तक 150 रुपये की है।

एक अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वे ढंग से बात नहीं करते हैं और यदि बच्चों की कोई समस्या है तो कहते हैं कि इसे यहां से ले जाएं। विश्वास स्कूल में निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली से आठवीं तक एनसीईआरटी व प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें भी लगवाई गई हैं।
Also Read :- शहर की ग्रीन बेल्ट में कूड़ा डालने वालो पर भारी जुर्माने के साथ होगी एफआईआर
प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में पिछले चार साल से पुस्तकें नहीं बदली है तथा बच्चे पुरानी पुस्तकें भी ले सकते हैं। सैंट मैरी स्कूल में अन्य स्कूलों की तरह प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें मिली तथा प्राचार्य ने बताया कि अभिभावकों की इच्छा पर ही प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें लगवाई हैं। जिला मौलिक शिक्षा संतोष नागर, गणित विशेषज्ञ संदीप सिंधु, विज्ञान विशेषज्ञ नरेंद्र भाटिया एवं लिपिक राजेश कुमार उपस्थित थे।
Also Read :-मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद
About The Author














