हरियाणा में हिसार के बीएसएनल भवन में यूनियन बैंक की मुख्य शाखा का नवीनीकरण करके नई शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख रजत कुमार नंदा किया । यह शाखा 1980 में हिसार में शुरू हुई थी जो कि पास में ही पुरानी बिल्डिंग में थी ।

अब नई बिल्डिंग बीएसएनल एक्सचेंज में चली गई है इस अवसर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री रजत कुमार नंदा, मुख्य शाखा प्रबंधक अरुण सिंह यूनियन बैंक की नजदीक की शाखाओं के सभी कर्मचारी , अधिकारी , ग्राहक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक अरुण सिह ने बताया कि एक सरकारी बैंक होने के नाते सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में इस शाखा एक अहम योगदान होने वाला है ।

इससे हिसार की जनता को काफी लाभ होगा। यूनियन बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय जो कि पहले चंडीगढ़ होता था वह भी अब हिसार में शिफ्ट हो चुका है तो इस सब से हिसार की आम जनता को बहुत अधिक फायदा पहुंचने वाला है।
About The Author














