हरियाणा के हिसार में हेल्थ विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था इस दौरान एटीएम में खड़े एक युवक ने मौका मिलते ही एटीएम कार्ड बदलकर वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद रिटायर्ड कर्मचारी ओमप्रकाश के फोन पर खाते से पैसे कटने की मैसेज आए। युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकाल लिए। ओमप्रकाश ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने धारा 379/420 के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read :-क्राइम : हरियाणा की गौशाला में कुल्हाड़ी से मर्डर, पुलिस जांच में जुटी

गांव माजरा के रहने वाले हेल्थ विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी ओमप्रकाश ने बताया कि वह माडल टाउन एक्टेशन मे किराये के मकान मे रहता है वह एटीएम से पैसे निकाल सुबह लगभग 10 बजकर 2 मिन्ट पर जिन्दल हस्पताल के मैन गेट के पास वाले SBI BANK के ATM से पैसे निकलवाने के लिए गया था। एटीएम के पास करीब 35 साल का एक युवक खड़ा था उसने मेरी सहायता करने को कहा मैने उसे बुला लिया।
Also Read :- अवैध कॉलोनी काटने पर दो भाइयों उनकी मां सहित छह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुवा

ओमप्रकाश ने बताया कि कार्ड को ATM मे डालकर 20000 रू निकालने के लिए अपना PIN दबाया मेरे मोबाईल मे OTP आया। वह OTP देखने लगा तो इतने मे ही युवक वहा से चला गया। मैने ATM चैक किया तो वहा मेरे ATM की बजाय दूसरा ATM कार्ड मिला। जो मेरा नही था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब ATM से बाहर आकर देखा तो युवक बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। लेकिन ATM में लगे CCTV में युवक की तस्वीर कैद हो गई
Also Read :- क्राइम : ठेके के अऩ्दर घुसकर सैल्जमैन से मारपीट व जान से मारने की दी धमकी मामला दर्ज
शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि इस दौरान थोड़ी देर में ही उसके मैसेज पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन करने के मैसेज आए जिसमें योग द्वारा 40 हजार निकाले गए थे जिसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी गई बैंक मैनेजर ने एटीएम को तुरंत बंद करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














