हरियाणा के हिसार के बरवाला स्थित पुराने बस स्टैंड के पास में देर रात को शराब ठेके पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है इस दौरान दुकान में मौजूद सेल्समैन के साथ एक युवक ने मारपीट की है। और दुकान के बाहर लगे बैनर और फ्लेक्स को फाड़ दिया गया। तोड़फोड़ करने के बाद हमलावर अपने साथ ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR भी अपने साथ ले गए। शराब ठेकेदार विनोद की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने बरवाला के रहने वाले एक युवक पर मामला दर्ज किया है।
Also Read :- क्राइम : हरियाणा की गौशाला में कुल्हाड़ी से मर्डर, पुलिस जांच में जुटी

रात को शराब ठेके पर की तोड़फोड़
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि उसका बरवाला पुराना बस स्टैंड ठेका जोन में दौलतपुर रोड बनभौरी रोड व बहरूपिया मोहल्ला में 4 दुकाने हैं। दुकान में रात 1:00 बजे के आसपास हमारा सेल्समैन कनोह निवासी राजेश मौजूद था। जब कुछ आदमियो ने ठेका का शटर को पिटना शुरु कर दिया और उखाड दिया। इसके बाद एक आदमी ठेके के अऩ्दर घुसकर सैल्जमैन से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
Also Read :- अवैध कॉलोनी काटने पर दो भाइयों उनकी मां सहित छह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुवा



सीसीटीवी की डीवीआर ले गए साथ में
शराब ठेकेदार विनोद कुमार ने बताया कि हमलावर दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग व फ्लेक्स को फाड़ कर चले गए। जाते समय दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को अपने साथ ले गए। आसपास में पूछताछ करने पर पता चला कि वार्ड 8 के निवासी वकीला ने ठेके के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की है। इस मामले में बरवाला पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ धारा 323,452,506,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read :- पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों के लिए निकाय मंत्री ने ली बैठक, 3000 पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे
About The Author














