हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित कर रही है। जनता को घर द्वार पर ही शीघ्र न्याय देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सीएम विंडो के नाम से एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। हमारा फर्ज बनता है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर गौर करके पीड़ित को न्याय दिलाने में उसकी मदद करें।
डा. कमल गुप्ता आज यहां के लोक निर्माण विश्राम गृह में हिसार लोकसभा के एमिनेट पर्सन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष मनदीप मलिक ने की। डा. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर सरकार के पहले कार्यकाल में सीएम विंडो स्थापित की गई थी। तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं। इससे जरूरतमंदों व पीड़ितों को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हुआ है और उसे कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से छुटकारा मिला है। उन्होंने सभी एमिनेट पर्सन से आह्वान किया कि वे अपने—अपने क्षेत्र की शिकायतों पर गौर करके जरूरतमंदोें को न्याय दिलवाएं और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष मनदीप मलिक ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के सभी एमिनेट पर्सन अपने—अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। हर सदस्य ने अपने—अपने क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने व जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अलावा समय—समय पर बैठकें करके सभी सदस्यों को ताजा जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैै। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा के सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन बिना दबाव के न्याय संगत काम करें क्योंकि सरकार ने हमें जनता को न्याय दिलाने के लिए नियुक्त किया है। हमें सरकार के विश्वास व जनता की आशाओं पर खरा उतरना है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, पीयूष मेहता, बलबीर सिंह, तरुण मेहता, देव शर्मा, रामफल नैन, राजेश, विक्रम सिंह, बलबीर सिंह, योगेश गौतम, सोमबीर श्योराण, कपूर सिंह बेनीवाल, देवेंद्र शर्मा देव व दिलदार पूनिया सहित अन्य एमिनेंट पर्सन उपस्थित रहे।
About The Author














