‘हमारा प्यार हिसार’ ने अर्बन एस्टेट कम्यूनिटी सेंटर की दीवार को वारली आर्ट से सजाया।

‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने अर्बन एस्टेट कम्यूनिटी सेंटर की दीवारों को सुन्दर रूप देने की मुहिम में आज एक और दीवार पर सुन्दर वारली पेंटिंग बनाई। इसके साथ ही यहाँ आसपास बिजली के खम्बों पर अवैध रूप से लगाए गए बोर्डों को भी हटाया। बेतरतीबी से लगे ये बोर्ड कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

आज के अभियान में सुशील खरींटा, हरीश भाटिया, सत्यकाम आर्य, डॉ मंगलसेन मलिक, डॉ राज वर्मा, जितेंद्र बंसल, कमल भाटिया, अदेश मलिक, डॉ विजय कादियान, मनीष गोयल, सत्येंद्र यदुवंशी, जितेंद्र सैनी, राजेंद्र गहलोत, युद्धवीर पान्नु, नीरज बजाज, विक्की रौतेला, गुरविन्द्र सिंह, मंदीप पुनिया, प्रवीण मित्तल, निशा गोयल, मीरा सिवाच, हीना गोयल

ममता छाबड़ा, अंजलि भाटिया, रीमा सरदाना, वंदना गर्ग, ममता भाटी, शालू, माधवी, अखिल जैन, संजय मारवाड़ी, राकेश टंडन, दिनेश बंसल, अमित गुप्ता, कविता टंडन, मीनाक्षी जिंदल, शिखा जैन, सुरेन्द्र पान्नु, महेश पारीक, दिनेश महिपाल, ध्रुव सिंगल, ईशा बिष्ट, पूर्वी बंसल, पारूल, भाविनी, आकाश, लक्ष्मण, पूरवा, लविश, नियति, अभिमन्यु व साहिब शामिल हुए।
About The Author














