भारत में टायरों के अग्रणी निर्माता जेके टायर ने 11वें कृषि दर्शन एक्सपो हरियाणा हिसार में अपने फार्म टायरों की आधुनिक रेंज का प्रदर्शन किया। आधुनिक तकनीक एवं इनोवेशन से युक्त ये टायर भारतीय किसानों की ज़रूरतों एवं देश की कृषि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।

एक्सपो के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अनुज कथुरिया, प्रेज़ीडेन्ट (भारत) जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अच्छी फसल परिवहन प्रणाली, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर, इंटरनल कॉमर्स आदि में सुधार लाकर देश के आर्थिक विकास में योगदान देती है। हमारे फार्म प्रोडक्ट्स को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि वे खेतों की उत्पादकता में सुधार लाकर किसानों के लिए मददगार साबित होते हैं। हमारे लम्बे चलने वाले टायर हर तरह की परिस्थितियों में बेहतरीन ग्रिप देते हैं।’
कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आती है, जो न सिर्फ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों पर खरे उतरते हैं, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के साथ स्वामित्व की कुल लागत में कमी लाकर उन्हें पैसा-वसूल अनुभव भी प्रदान करते हैं। हमारा हर फार्मिंग टायर इसके अनुप्रयोग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है, इस तरह एक्सपो में प्रदर्शित की गई हमारे टायरों की रेंज प्री-हार्वेस्टिंग से लेकर पोस्ट-हार्वेस्टिंग तक टै्रक्टर की हर उपयोगिता को कवर करते हुए किसानों की हर ज़रूरत को पूरा करती है।

एक्सपो में प्रदर्शित किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं- पुडिंग मास्टर, एक अनूठा टायर जो धान के खेतों के लिए उपयोगी है, एग्रिगोल्डजो अपने रग्ड एवं मजबूत बिल्ट के साथ सख्त मिट्टी पर काम में लिया जा सकता है, फार्मिंग स्टार सोना 1 और श्रेष्ठ । टायरों की यह प्रीमियम रेंज बेहतरीन फीचर्स के साथ कई फायदे देती है, जैसे प्रभावी स्टीयरिंग कंट्रोल, शानदार डिज़ाइन, बाहरी नुकसान से सुरक्षा और टायर की एक्सटेंडेड लाईफ। इसके अलावा ये प्रोडक्ट सड़क पर बेहतर स्थिरता, ग्रिप और उचित लोडिंग क्षमता देते हैं, ऐसे में ये किसानों के लिए न सिर्फ खेतों में काम आते हैं बल्कि खेतों के बाहर भी कई तरह से उपयोगी साबित होते हैं।

एक्सपो में कृषि समुदाय से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस एक्सपो ने भारतीय कृषि क्षेत्र के भविष्य को सशक्त बनाने हेतु विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच
About The Author














