वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने गांव सिंघरान का दौरा करते हुए कहा कि किसान बहुत सी समस्याएं झेल रहे हैं। उन्हें न तो पर्याप्त सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं और न ही उपज का सही दाम मिल रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का चुनावी वायदा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार ने आय दोगुनी करने की अपेक्षा किसानों की लागत दोगुना से अधिक कर दी है।

नलवा हलके के गांव सिंघरान में अपनी टीम के साथ पहुंचे अनिल मान ने ग्रामीणों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है फसलों का सही दाम न मिलने से किसानों की स्थिति विकट होती जा रही है। उनके लिए लागत निकालना ही दूभर होता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल व अन्य वस्तुओं के लगातार बढ़ते दाम से किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लाखों लोगों की पेंशन काट दी गई है। इसी भांति हजारों गरीब लोगों के पीले कार्ड व राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं। इन जनविरोधी नीतियों के चलते ग्रामीणों में काफी रोष है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए लेकिन इस तरफ ध्यान देने की अपेक्षा सरकार लोगों की समस्याएं बढ़ा रही है।

ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनिल मान ने कहा कि सरकार की तुगलकी नीतियों की बदौलत सरपंच व ग्रामीण सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। वे धरना व प्रदर्शन करके और काले झंडे दिखाकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन व सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
About The Author














