हिसार 19 फरवरी : मानव दिव्यांग परिषद ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक दिव्यांग आश्रम सातरोड़ कलां में आयोतिजत की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने निर्णय लिया कि ट्रस्ट द्वारा गत 2 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का वार्षिक जागरण 5 मार्च को पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव से आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के संचालक उदयभान ने बताया कि इस जागरण में बजरंग मंडल के कलाकारों द्वारा जागरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी अशोक सैन, एडवोकेट मनोज कुश व संजना सातरोड़ शिरकत करेंगे। जागरण का आयोजन गांव सातरोड़ कलां में भगाना रोड पर किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संचालक उदय भगाना, प्रधान सन्नी सातरोड़ कलां, मंडल प्रधान शमशेर पुनिया, अनिल, विष्णु, सुरेश, सुनील, गुलाब सिंह, भजन व महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचय : बैठक में उपस्थित मानव दिव्यांग परिषद ट्रस्ट के संचालन उदय भगाना, पदाधिकारी व सदस्य।
About The Author














