VIN : हरियाणा के हिसार जिले हासीं से सूत्रों के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि हांसी शहर में 2 औरतें नवजात बच्चों को बेचने के कार्य में लगी हुई हैं जो अक्सर गरीब भोले भाले लोगो जो झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। उन्हें उनके बच्चों को ऊंचे घरानों (अमीर घर) में पालन पोषण करने के लिए देने के लुभावने सपने दिखाकर बच्चों को आगे मोटी रकम वसूल करके उन्हें बेचती हैं।

जिस पर माननीय एडीजीपी हिसार मंडल हिसार के निर्देशन में स्पेशल टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर (1.) पायल पत्नी नानक चंद वासी जगदीश कालोनी हांसी व (2.) सोनिया पत्नी आशु जिंदल वासी लाल सड़क हांसी जोकि दोनों मिलकर भोले भाले गरीब लोगो को अपने झांसे में फसाकर उनको लुभाने वादे दिखाकर कि तुम्हारे बच्चो को किसी अमीर घर के लोगो को दिला देंगे। जिनको अच्छा पालन पोषण होने के कारण बड़े व पैसों वाले लोग बनेंगे व इन्ही बच्चो का आगे लोगो से मोटी रकम लेकर बेचते है।
पता चला है कि जिन्होंने इससे पहले भी कई बच्चो को मोटी रकम कर बेचा है, जो अभी आगामी पुछताछ कई राज खुलने की संभावना है। दिनांक 07.05.2023 को उक्त पायल व सोनिया ने मिलकर एक भोली औरत सुनीता पत्नी सुनील वासी हनुमान कालोनी हांसी के करीब 20 दिन की बच्ची को लेकर सुनीता को बिना बताये आगे 1लाख 30 हजार रुपए में बेचने वाली है। सूचना के आधार पर रेडिंग पार्टी तैयार करके रेड की गई व दोनो को मौके पर काबु कर लिया गया।
थाना शहर हासीं पुलिस टीम ने महिला पायल रानी व उनकी सहयोगी महिला सोनिया जोकि बच्चे दिलाने में पायल की मध्यस्था करती थी को रंगे हाथों राउंड अप करके उनके खिलाफ अभियोग संख्या 314 दिनांक 07.05.2023 धारा 81 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2005 व 370 भादस थाना शहर हांसी दर्ज किया गया है।उक्त दोनों आरोपी महिलाओं को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
About The Author














