भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अपने दायित्व के प्रति जागरुक एवं परम निष्ठावान है। ऐसे संगठनों की समाज उत्थान में अहम भूमिका रही है व हमेशा रहेगी। उक्त वक्तव्य हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने संस्था के दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्था के मूलमंत्र सेवा व संस्कार नई पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है।

संस्कार के बिना समाज हितैषी कार्यों की अपेक्षा नहीं की जा सकती
शाखा सचिव संजीव गोयल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आम सदस्यों की बैठक के दौरान ऋषिराज बुड़ाकिया, संजीव गोयल, अजय सिंगला को क्रमश : प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष नियुक्त करने के अलावा रेनू मंगल को महिला प्रमुख का दायित्व ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर 56 नए सदस्यों को सपत्नीक शपथ दिलवाई गई। गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा 270 सदस्यों के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी शाखा बन गई है।

कार्यक्रम को डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्य अतिथि व श्रीकांत जाधव ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी संजय गोयल, राकेश बंसल, पुनीत मैनी, दलबीर सिंह सैनी, ओ.पी. कोहली व विजय ग्रोवर उपस्थित हुए जबकि भाविप पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष कमलेश गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही। क्षेत्रीय सचिव महीपाल यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं आरएसएस संचालक कमल सर्राफ का सानिध्य प्राप्त हुआ।

नवनियुक्त अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया ने बताया कि समारोह में जैन समाज के बच्चों ने माता-पिता व बच्चों के बीच होने वाली नोक-झोक पर कव्वाली प्रस्तुत की। वहीं सामाजिक बुराइयों पर ईना-मिना-डिका नाटक भी प्रस्तुत किया। नाटक के पश्चात जाधव ने संस्था के सदस्यों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। अपने संबोधन में उन्होंने ईना-मिना-डिका नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि हम निस्वार्थ भाव से जो कार्य करेंगे उसका परिणाम भी सार्थक मिलेगा यह प्रकृति का नियम है। जाधव दंपत्ति ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व भविष्य में साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की।

कार्यक्रम में हिसार की तीनों शाखा के दायित्वधारियों के साथ-साथ हरियाणा पश्चिम प्रांत की महिला प्रमुख सुमन यादव सहित 170 सदस्यों के परिवारों 550 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
About The Author














