VIN : हरियाणा के हिसार के बालसमंद रोड स्थित जिंदल ज्ञान केंद्र में स्थित ऑबजरवेटरी टॉवर को फिर से आमजन के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि मेंटिनेस के चलते पिछले तीन साल से यह टॉवर बंद था। 90 मीटर मीटर ऊंचा ऑबजरवेटरी टॉवर स्टील की आधुनिक संरचना है, जहां से हिसार शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है, खासतौर पर सूर्यास्त के समय यह दृश्य बेहद आकर्षक लगता है।टॉवर को विजय के पाटिल एंड एसोसिएट्स ने डिजाइन किया है।

यह 6.5 एकड़ क्षेत्रफल में ओपीजे पार्क के भीतर स्थित है।पार्क में पौधों की 100 से अधिक प्रजतियां हैं, ऐसे में सुबह-शाम आप प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं। यह ओपी जिंदल ज्ञान केन्द्र का अभिन्न हिस्सा है, जहां एक पुस्कालय, एक संग्रहालय और एक स्केटिंग ग्राउंड भी है। ओपी जिंदल ज्ञान केन्द्र हिसार के सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा है। यह ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ बिजनेस के संस्थापक स्वर्गीय ओपी जिंदल को श्रृद्धांजलि अर्पित करता है। इसके मरमत कार्य की शुरूआत फरवरी 2023 में हुई और तीन महीनों की रिकॉर्ड अवधि में यह काम पूरा कर लिया गया।

अब शहर वासी 286 फुट की ऊंचाई से दोबारा से शहर का नजारा देख सकेंगे। 3 साल बाद जिंदल टावर फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। मंगलवार को शहरवासी जिंदल टावर देखने के लिए पहुंचे। जिंदल ग्रुप के अधिकारियों के अनुसार 3 साल से इस टावर की मरम्मत की जा रही थी। इस दौरान इस पर लगी जंग को संस्कार इस पर पेंट का काम किया गया। इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे मरम्मत का काम भी किया गया। शाम 4:00 से 7:00 बजे तक शहरवासी इस टावर से शहर का नजारा देख सकेंगे

1500 लोग एक साथ टावर से देख सकते हैं शहर का नजारा
टावर पर दो मंजिला प्लेटफार्म बना रखा है जहां लगभग 1500 लोग एक साथ खड़े होकर शहर का नजारा देख सकते हैं। टावर पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां व लिफ्ट का प्रबंध है।
About The Author














