कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के बयान के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रेड स्कवेयर मार्केट स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने श्री हनुमान चालीसा पाठ किया। बजरंग दल के जिला संयोजक बजरंग दल अमर कैमरी, विहिप जिला मंत्री जितेन्द्र सोनी व विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वार्मा के नेतृत्व में यह श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में सदस्य ने भाग लेकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य कई दलों को देश में हिन्दू व सनातन धर्म का बढ़ता हुआ गौरव रास नहीं आ रहा है और चुनावी लाभ के लिए गलत व बेतुके मुद्दों को उठाकर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करके कांग्रेस ने अपनी हिन्दू विरोधी विचारधारा को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। विहिप जिला मंत्री जितेंद्र सोनी ने कहा कि चुनावों के समय में जनेऊ पहनकर, तिलक लगाकर, मंदिरों में माथा टेकने वाले राहुल गांधी व उनकी कांग्रेस पार्टी का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आ चुका है

बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी ने बताया कि बजरंग दल ने मंगलवार को देश भर में ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान किया। कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमानजनक है। हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश व समाज की सेवा में निरंतर अपना योगदान दे रहा है जिसके तहत देश भर में गौरक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं लेकिन कांग्रेस व अन्य दलों के से नेताओं को हिन्दु संगठनों को अपमानित करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। इस श्री हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर श्री हनुमान चालीसा पाठ किया।

इस मौके पर मुख्य रू से बजरंग दल के जिला मंत्री जितेंद्र सोनी, विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा के अलावा जिला संयोजक बजरंग दल अमर कैमरी, जिला सह संयोजक प्रवीण सैनी, प्रवीण कालवास, कर्नल सिंह, प्रदीप, सोमवीर, संजय गुर्जर धीरू, विश्व हिन्दू परिषद से प्रवीन गुप्ता, जिला मंत्री जितेंद्रसोनी, सुभाष, पवन, संदीप किरमारा, सुरेंद्र, प्रभु संकीर्तन मंडल, दीपक, मुकेश, रविन्द्र शास्त्री, महादेव यादव, अनिल गोयल, कपिल वत्स, प्रवीन शास्त्री, पवन, श्रीकेश त्रिपाठी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
About The Author














