देश-विदेश को सेल्फी विद डॉटर मुहिम से जोडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले जींद जिले के गांव बीबीपुर से अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई क्रांति की शुरूआत हो रही है। हरियाणा के जींद व हिसार की लड़कियां अब न केवल हरियाणा बल्कि देश के कई राज्यों में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगी।
वर्ष 2012 में सुनील जागलान के नेतृत्व में हुई कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए शुरू हुई क्रॉंति का असर बीबीपुर गॉंव के साथ जिले व राज्य में साथ दिख रहा जिस पर मोहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात के सौंवे एपिसोड में यह कहकर लगा दी कि सेल्फी विद डॉटर से हरियाणा में लिंगानुपात में ज़बरदस्त सुधार आया । इससे प्ररित होकर सुनील जागलान ने लाडो पंचायत का एक आयोजन गॉंव बीबीपुर में किया और एक ऑनलाइन लाडो पंचायत की जिसमें उनकी टीम की देश भर की लडकीयॉं जुड़ी ।

हिसार ,जींद व गुरुग्राम जिले की लड़कियों ने भाग लिया और यह राष्ट्रीय अभियान चलाने की शपथ ली।
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत के बाद कोख के भीतर ही बेटियों की रक्षा के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा था हरियाणा में लिंगानुपात सुधार के लिए सेल्फी विद डॉटर को क्रेडिट दिया था। हरियाणा में जेंडर रेशो लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान को देश का सबसे चर्चित और बेटियों को सम्मान दिलाने वाला अभियान माना है। सुनील जागलान के अनुसार उन्होंने व उनकी टीम ने अब बेटियों को कोख में बचाने के लिए जो मॉडल बीबीपुर व हरियाणा में लागू किया उसको अभियान बनाकर देशभर में शुरू करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि जब सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू किया गया तो उस समय जींद जिले के गांव बीबीपुर में लिंगानुपात सबसे कम अलावा जिले व राज्य का भी कम था। सुनील जागलान ने वर्ष 2012 से बेटियों के सम्मान की लड़ाई एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने की लड़ाई शुरू की तथा महिलाओं की खाप पंचायत भी करवाई।
जागलान ने बताया कि जींद जिले में लिंगानुपात सुधार की सफलता के बाद अब सेल्फी विद डॉटर की टीम द्वारा बेटियों को कोख में बचाने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। सुनील जागलान के अनुसार उन्होंने इस मुद्दे को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन किया है। जागलान ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में भी शुरू किया जाएगा।

लड़कियां बोली हम खुद लड़ेंगी अपने सम्मान की लड़ाई
बीबीपुर में हुई लाडो पंचायत में पहुंची हिसार जिला के कवॉंरी की सोनू ने कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है। कन्या भ्रूण हत्या अब एक ग्लोबल समस्या बन चुका है। जींद के गांव बीबीपुर की रहने वाली रीतू ने कहा कि अब समय आ गया है जब बेटियों को ही बेटियों के अधिकारों की लड़ाई लडऩी होगी। इस मामले में वह आम जन को जागरूक करने के साथ-साथ गर्भवति महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी ताकि वह खुद भ्रूण की जांच करवाने का विरोध कर सकें।
About The Author














