VIN : हरियाणामें हिसार के सेक्टर 1/4 की दो बहनों के साथ 15 अप्रैल की रात्रि को हुई छेड़छाड़ व मारपीट मामले में पीड़ित बहन ने बुधवार को हिसार ADGP से मुलाकात की। इस दौरान एक आरोपी की जमानत होने पर पीड़ित बहनों ने विरोध जताते हुए कड़ी कार्यवाही मांग की। पीड़ितों की मांग पर एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने मामले की जांच जींद पुलिस को सौंप दी। सामाजिक संगठनों के अनुसार एडीजीपी ने उचित कार्यवाही के लिए 3 दिन का समय मांगा। एडीजीपी के मिलने के बाद पीड़ित पर संतुष्ट नजर आए।

सड़कों पर किया प्रदर्शन
इससे पहले पीड़ित परिवार दोपहर को शहर क्रांतिमान पार्क में इक्कठा हुए इसके उपरांत सड़क पर प्रदर्शन करते हुए आईजी कार्यालय पहुंचे।इस दौरान काफी सख्या में पुलिस बल तैनात रहा।पीड़ित परिवार मंगलवार देर शाम लघुसचिवालय में धरना पर बैठ गए थी। पीड़ित महिलाएं आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराए हटाने को लेकर रोष में प्रदर्शन किया था।
पीड़िता ने कहा कि उनके केस का जांच अधिकारी आज तक उनके सम्मुख आया ही नहीं है। जांच अधिकारी ने आरोपियों से मिलीभगत करके आरोपीयों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। जब पीड़िताओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 सीआरपीसी के बयान कलमबद्ध हो चुके है तो फिर क्यों एक आरोपी को सारी धाराएं तोड़कर पुलिस ने मंगलवार को जमानत दिलवा दी।
पीड़ित बहनों ने बताया कि इसी के विरोध में बुधवार को एडीजीपी से मुलाकात की है। एडीजीपी ने मामले की जांच जींद पुलिस के अधिकारियों को सौंप दी।वही 3 दिन में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पिड़ित बहनों ने बताया कि 15 अप्रैल को पिता जी घर से चले गए थे वे दोनों बहने पिता को ढूढ़ कर घर ला रही थी इस दौरान सेक्टर 1—4 में रहने वाले दो व्यक्ति ने छेड़छाड़ व मारपीट की। इस मामलें एचटीएम थाने में दोनों के खिलाफ दी गई थी। पीड़िता ने बताया कि मामले में एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन दूसरे आरोपी को मंगलवार को जामनत मिल गई।
About The Author














