हरियाणा में पंचायती राज व्यवस्था के बाद शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण का लाभ तय समय-सीमा में दिलाने पर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा व माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती ने चंडीगढ स्थित कबीर कुटीर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार प्रकट किया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भविष्य में पिछड़े वर्ग के उत्थान के कार्य को तीव्रगति देने के साथ-साथ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक तथा राजनीतिक स्तर पर और अधिक सुदृढ करने बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा वंचितों, पिछड़ों तथा महिलाओं को आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के लिए राजनीतिक आरक्षण की व्यवस्था लागू की है। इसी कड़ी में शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व काफी कम था, लेकिन अब सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को नेतृत्व के पर्याप्त अवसर मिलेेंगे।
About The Author














