हरियाणा के हिसार के उकलाना में बुधवार रात 10 बजे शराब ठेके पर लूट हो गई। बाइक सवार मुंह ढांपे 4 लुटेरे पिस्तौल के बल पर वारदात को अंजाम दे गए। लुटेरों ने करीब 10 से 15 हजार रुपये कैश व तीन अंग्रेजी शराब की बोतले भी ले गए। आरोपियों ने 40 सेकेंड में पूरी वारदात करके फरार हो गए। वारदात की घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में ठेके पर तैनात सेल्जमैन वीरेंद्र ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह कुत्तों को रोटी डालने के लिए ठेके से बाहर निकला। उसी समय दो मोटरसाइिकल पर सवार चार युवक आए। सभी आरोपियों ने अपने चेहरे ढ़के हुए थे। एक युवक ने पिस्तौल तानकर वीरेंद्र से कैश पूछा। गल्ले से करीब 10 से 15 हजार रुपये कैश उठा लिया। इसके बाद लुटेरो ने पूछा कि बाकी का कैश कहां पर है। मैने कहा कि वो तो ठेकेदार ले गए।

इसके बाद उसने अंग्रेजी शराब रोयल स्टेग की बोतले मांगी। आरोपी तीन बोतले लेकर बाइक पर निकल गए। इसके बाद उसने ठेकेदार को फोन करके मामले की जानकारी दी। ठेकेदार ठेके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट का मामला दर्ज कर दिया है
About The Author














