हरियाणा में हिसार के सैक्टर-14 झुग्गियों में युवति पुष्पा की हुई हत्या के बाद आज युवति का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने जब युवति का शव देखा तो उसके दोनों गाल, दोनों होंठ व नाक कटी हुई थी जिस पर युवति के परिजनों ने जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान को बुलाया। संजय चौहान ने तुरंत इस संबंध में एडीजीपी, एसपी हिसार व संबंधित एसएचओ को फोन किया जिस पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस कर्मियों ने पहले तो मामले को यह कहकर टालने की कोशिश की कि पोस्टमार्टम में ऐसा ही होता है लेकिन संजय चौहान व परिजनों द्वारा विरोध व आपत्ति जताए जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी जांच करवाने की हामी भरी। संजय चौहान का कहना था कि यदि पोस्टमार्टम में ऐसा हुआ भी है तो युवति के उस भाग को सील कर परिजनों को दिया जाना चाहिए था। यह युवति के परिजनों के लिए कितना हृदय विदारक होगा जिनकी बेटी के शव के साथ भी अमानवीय बर्ताव किया गया।

संजय चौहान ने बताया कि युवति के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि जब पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ रखा तो युवति की मां व बहन थाने गई तो पुलिस आरोपी युवक हेमंत उर्फ विक्की पंडित को सिगरेट व चाय पिला रही थी और उसे रात को घर भी भेज दिया था। संजय चौहान द्वारा आला अधिकारियों से बात करने पर युवक को पुन: गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस मामले में युवक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। संजय चौहान के दबाव के बाद इस मामले में एससी एसटी एक्ट को भी जोड़ जाएगा।
चौहान ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवति पुष्पा दो साल से हेमंत उर्फ विक्की पंडित के साथ लिव इन में रह रही थी और इनके काफी समय से आपस में झगड़े चल रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इसी के चलते 8 मई को रात्रि में उक्त युवक उनकी बेटी की झुग्गियों में ही हत्या करके फरार हो गया। संजय चौहान ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम के दौरान युवति के शव के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की जांच करवाए और इस केस में एससी एसटी एक्ट की धाराएं जोडक़र आरोपी को सजा दिलवाए। इस मौके पर उनके साथ जगदीश गुर्जर उपाध्यक्ष सनातन धर्म ट्रस्ट व सुनील चौहान वाइस चेयरमैन जय भीम आर्मी भी मौजूद रहे।
About The Author














