हरियाणा के हिसार के रायपुर फाटक के नजदीक 46 वर्षीय व्यक्ति की रेल के इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई घटना देर रात की है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। रेलवे ट्रैक पर शव के पास से पुलिस को एक मोबाइल और पर्स बरामद किया है।
जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामकुमार के रूप में हुई ।

रायपुर फाटक के नजदीक ही वह गवर्नमेंट कॉलोनी का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार ऑटो चलाने का काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं तीनों बच्चे शादीशुदा है। शुक्रवार देर रात खाना खाने के बाद घूमने के लिए रायपुर फाटक के पास गया। तेज गति से आ रही ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया और मौके पर राजकुमार की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों का सोप दिया।
About The Author














