चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गांव काजला में छोटे कृषि उपकरणों और मशीनरी के प्रदर्शन पर खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस खेत दिवस में छोटे ट्रैक्टर और पावर टिलर द्वारा संचालित सभी उपलब्ध कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही इनके परिचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ विजया रानी ने बताया कि गांव काजला व आसपास से आए 70 किसानों ने खेत दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित लोगों को छोटे ट्रैक्टर और पावर टिलर से चलने वाली मशीनरी के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मशीनें बागवानी, फसलों के बीच अन्त: फसलीकरण आदि के लिए बहुत उपयोगी हैं। बड़ी मशीनों की तुलना में इन मशीनों की कीमत बहुत कम होने के कारण छोटी जोत वाले किसान इन्हे खरीद कर अपने कृषि कार्यों को आसान बना सकते है।
डॉ. विजया रानी ने बताया कि प्रदर्शित की गई छोटे ट्रैक्टर से संचालित मशीनों में सब सॉइलर, मोल्डबोर्ड प्लो, कल्टीवेटर, रिजर, सीड ड्रिल, मल्टी क्रॉप प्लांटर, आलू बुआई मशीन, गन्ना बुआई मशीन, मल्चर तथा हाई क्लीयरेंस कल्टीवेटर शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पावर टिलर संचालित मशीनरी में मोल्डबोर्ड प्लो, रोटावेटर, ऑगर प्लो, सीड ड्रिल, मल्चर रीपर आदि शामिल थे। ये मशीनरी छोटे भूमि वाले किसानों के लिए खेत की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक फसल उत्पादन में शामिल सभी फील्ड ऑपरेशन के लिए बहुत उपयोगी हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर स्वपनील चौधरी, इंजीनियर नरेश व फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियररिंग विभाग के अन्य तकनीकी अधिकारियों ने भी मशीनरी की कार्यक्षमता के बारे में गहनता से जानकारी दी।
About The Author














