विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने आज नलवा विधानसभा क्षेत्र के आने वाले विभिन्न गावों में मुख्यमंत्री खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत सडक़ मार्गों का शिलान्यास किया। ये सडक़े गांव मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, किरतान, आर्य नगर, पातन तथा चौधरीवास में मुख्यमंत्री खेत खलिहान सडक़ के अंतर्गत बनाई जाएगी।

गांव पातन में खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत 39 लाख रुपए की राशि से सडक़ मार्ग बनाए जाएंगे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांव में पीने के पानी की नई लाइनें जल्द ही बिछा दी जाएंगी, इसके लिए डेढ़ करोड रुपए का एस्टीमेट पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि गांव में पातन ड्रेन को पक्का करने के लिए 5 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर हो चुकी है और इसका भी टेंडर लगाया जा चुका है। गांव में दसवीं कक्षा तक के लडक़े और लड़कियों के दो स्कूलों को उन्होंने इसी सत्र से 12वीं तक का करने की घोषणा की। डिप्टी स्पीकर ने गांव किरतान में कुम्हार धर्मशाला के हॉल की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 26 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने राजकीय उच्च महाविद्यालय में नया वाटर कूलर भी स्थापित करवाया ।

गांव मात्र श्याम में खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत 16 लाख से अधिक की राशि के सडक़ मार्गों की आधारशिला रखी गई। इसके अलावा यहां पर पांच हाई मास्ट सोलर लाइट लगाई जाएंगी। इसी प्रकार से गांव चौधरीवास में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से खेत खलिहान सडक़ योजना के कार्य पूरे करवाए जाएंगे। गांव आर्य नगर में भी खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत 20 लाख रुपए की लागत से तीन रास्तों का निर्माण किया जाएगा। पानी की समस्या के संबंध में उन्होंने कहा कि गांव को महाग्राम योजना के तहत कवर करने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी है और लगभग 40 से 50 करोड रुपए की लागत से यहां सीवरेज व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल 10 जून तक गांव में पाइपलाइन आ जाएंगी और इसके बाद उन्हें बिछाना शुरू किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गांव के जोहड़ से तुरंत पानी की निकासी कर इसके सौंदर्य करण के निर्देश दिए। उन्होंने गांव मिंगनी खेड़ा में भी लगभग दस लाख रुपए की लागत से बनने वाले रास्तों का शिलान्यास किया।

इसी गांव में बीसी चौपाल के विभिन्न कार्यों के लिए दस लाख रुपए से अधिक की राशि का टेंडर वे किया गया है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अंतोदय के नीति से गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में आयुष्मान भारत योजना में आय के दायरे को 1 लाख 20 हज़ार रुपए से बढ़ाकर से 1 लाख 80 रुपए करने के लिए राज्य सरकार ने 600 करोड रुपए केंद्र सरकार को दिए हैं। इसी का परिणाम है कि अब नलवा हलके में ही 30 हज़ार कार्ड बनाए जा चुके हैं। सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है कि योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग फार्म नहीं भरने पड़ेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वत ही विभिन्न प्रकार की पेंशन बनेगी और योजनाओं का लाभ मिलेगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में यह वादा किया था कि हलके के प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके बाद ही वे अगले चुनाव में आपके पास आएंगे।

अभी चुनाव का डेढ़ वर्ष का समय बाकी है और हल्के में हर घर नल से जल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक गांव में जन-समस्याए सुन विभागों के अधिकारियों को उनके निवारण हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, चेयरमैन ब्लाक समिति अजय गावड, भूप सिंह खिचड़, पृथ्वी नंबरदार सरपंच, रत्न सिंह, अशोक, संत कबीर शिक्षा समिति से जोगीराम खुंडीया आदि उपस्थित थे।
About The Author














