पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने आज अपने पूर्व घोषित सांसद कोष से राजगुरु मार्किट व नागोरी गेट मार्किट में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन ने डॉ. चंद्रा व उनके साथ आये व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग का स्वागत किया।

याद रहे एसोसिएशन पिछले ढाई सालों से मार्किट में कैमरे लगवाने के लिये प्रयास कर रही थी जो अब सिरे चढ़े हैं। कैमरे लगने से मार्किट में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी और चोरी आदि की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। दुकानदारों व ग्राहकों का नुकसान होने से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बजाज, महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष दर्शन खुराना, पूर्व प्रधान टीनू आहुजा, उपप्रधान रवि मेहता एडवोकेट, उपप्रधान सुशील गोयल, प्रदीप सचदेवा, गुलशन कामरा, राजेन्द्र गक्खड़, हरबंस नागपाल, अजय सैनी, शिव कुमार, सुरेन्द्र सोनी सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए।
About The Author














