प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की वाहन चैकिंग टीम के द्वारा ओवरलोड वाहन माफिया, मोटर वाहन टैक्स चोरी वाहन माफिया व मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अपना शिकंजा कसते हुए मई महीने में कुल 500 वाहनों के चालान किए गए तथा वाहनों के ऊपर 1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह जानकारी देते हुए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष रणनीति के तहत कार्य करते हुए मई माह में ओवरलोड वाहनों के 265 चालान किये गये और उन वाहनों के ऊपर 1 करोड़ 2 लाख 40 हजार 500 रुपये का भारी भरकम जुर्माना वसूला गया। सरकार को मोटर वाहन टैक्स ना देकर राजस्व को हानि पहुंचाने वाले वाहन चालकों पर अपना शिकंजा और मजबूती से कसा है। इसके अंतर्गत मई माह में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण कार्यालय की चैकिंग टीम के द्वारा बिना टैक्स पाए गए 193 वाहनों के ऊपर 61 लाख 99 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त गैर-वाणिज्यिक वाहनों का वाणिज्यिक वाहन के तौर पर प्रयोग करने वाले 9 वाहनों के चालान किए गए तथा उनके ऊपर 1 लाख 39 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उपरोक्त कार्यवाही आगामी जून महीने में भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की जांच के लिए एक विशेष चैकिंग टीम का गठन किया गया, जिसमें परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग तथा यातायात पुलिस के कर्मचारी शामिल थे। उक्त टीम ने 17 अप्रैल 2023 से 30 मई 2023 तक जिले के स्कूल वाहनों की जांच का कार्य किया। उक्त टीम के द्वारा पूरे जिले से 139 स्कूलों की 1205 बसों की जांच की गई। कमियां पाई गई बसों के चालान किये गये तथा स्कूल संचालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के बारे में जागरूक किया गया।
जून माह की प्राथमिकताएं:-
1. ओवरलोड वाहन तथा मोटर व्हीकल टैक्स चोरी माफिया के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
2. गैर वाणिज्यिक वाहनों के वाणिज्यिक वाहन के तौर पर उपयोग करने वाले वाहनों के ज्यादा से ज्यादा चालान किये जायेंगें।
3. समय-सारणी का उल्लंघन करने वाली परिवहन समिति की बसों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
4. ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल तथा प्रदूषण जांच केन्द्रों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
5. सडक़ दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करके सम्बन्धित विभाग के साथ मिलकर पाई जाने वाली कमियों को दूर कराया जाएगा।
6. गर्मी के मौसम को देखते हुए सुरक्षित वाहन परिचालन के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ई-रिक्शा मालिकों से विशेष अपील:-
शहरी क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों के अवलोकन करने पर पाया गया कि बहुत से वाहनों का उनके मालिकों के द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है। वाहन मालिकों से पूछने पर जानकारी के अभाव में कई वाहन मालिकों ने बताया कि ई-रिक्शा वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं है। इस संबंध में सभी ई-रिक्शा मालिकों से विशेष अपील की जाती है कि वे प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क करके जल्द से जल्द अपनी ई-रिक्शा वाहनों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात कार्यालय में जमा करवाकर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा विक्रेता डीलरों को भी विशेष हिदायत दी जाती है कि वे अपने द्वारा बेचे गये ई-रिक्शा वाहनों के मालिकों को अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य गंभीरतापूर्वक अमल में लायें। 10 जून के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
About The Author














