हरियाणा के हिसार में नई सब्जी मंडी के पास एक डेयरी में कारिेंदे ने सुसाइड कर दिया। युवक का नाम अजय है और वह चौधरीवास का रहने वाला है। पुलिस दुकान के शटर को काट कर उसका शव निकाला।
जानकारी अनुसार डेयरी पर काम करने वाला अजय वहीं पर ही सोता था। बुधवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर जब एक ट्रक आया तो अजय ने ट्रक में सामान अनलोड करवाकर अंदर चला जाता है। उसके बाद डेयरी मालिक से उसकी बात हुई और उसने कहा कि वह कुछ समय सोएगा। डेयरी मालिक राजेश ने कुछ समय बाद उसे कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह दुकान पर सुबह आता है और गेट खड़खड़ाता है, परंतु अजय अंदर से शटर नहीं खोलता।

देर तक उसने दुकान का शटर नहीं खोला तो डेयरी मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने दुकान के शटर के साइड से मोबाइल अंदर डालकर देखा तो युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया हुआ। युवक ने फ्रिज के ऊपर चढ़कर पंखे से फंदा लगाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। दुकान का शटर अंदर से बंद है। पुलिस ने शटर का काटने के लिए मिस्त्री को बुलाया। इसके बाद गेट को कटर काट कर उसकी बॉडी को बाहर निकाला गया।
युवक दुकान पर 20 से 25 दिन पहले ही काम करना शुरू किया था। इससे पहले वह डीएन कॉलेज की कैंटीन पर काम करता था। मामा का आरोप है कि अजय के पिता ने दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी से एक लड़की थी। युवक की सगी बहन को कैंसर है। परिवार वालों से युवक परेशान था। अजय के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसकी मां की मौत हो गई है।
About The Author














