हमारा प्रयास मूकबधिर महिला आश्रम का शुभारंभ अर्बन एस्टट में किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि पूजा अहलान असिस्टेंट प्रोफेसर एवं मिसेज हरियाणा की विजेता, मिसेज इंडिया क्विन ऑफ सब्सटेंस फेस एवं हरियाणा गवर्नमेंट स्टेट अवार्डी रहीं। हमारा प्रयास आश्रम की टीम द्वारा मुख्य अतिथि का फूलों की माला डालकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिला एवं यूथ उत्पीडऩ निवारण मंच के संचालक अनिल बागड़ी द्वारा मंदबुद्धि महिलाओं के लिए एक आश्रम बनाकर महिलाओं की टीम को चलाने का नेक कार्य किया गया है। सुनीता तंवर द्वारा सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविता व सुमित्रा द्वारा की गई। उन्होंने महिला एवं यूथ उत्पीडऩ निवारण मंच के उद्देश्य के बारे में व हमारा प्रयास आश्रम के बारे में विस्तार से बताया कि संस्था व आश्रम महिलाओं के हित के लिए किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं।

पूजा अहलान द्वारा रिबन काटकर आश्रम का शुभारंभ किया गया व आश्रम की पूरी टीम को इस नेक कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने वहां उपस्थित सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। हमारा प्रयास आश्रम के सलाहकार राजकुमार ढौशीवाल व बनवारी लाल बगड़ी द्वारा हमारा प्रयास आश्रम में रामकुमार पावरिया रिटायर्ड एचएयू हेल्थ डिपार्मेंट हिसार एनपी सिन्हा रिटायर्ड प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी दानदाताओं का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नेहा, सुषमा, मनिषा अहलान सोमलता, गीता जागलान, कविता, प्रोमिला, लेखराज पंचायत सेक्रेटरी, सूरजमल, जसवंत, नवदीप गोदारा रविंद्र चोपड़ा व नरेश सेलपाड़ आदि मौजूद रहे।
About The Author














