हिसार : नगर निगम की बेसहारा पशु पकड़ने वाली टीम रोजाना की तरह बुधवार को महाबीर कॉलोनी पहुंची। वहा पर टीम द्वारा पशु पकड़ने का काम किया। तभी एक युवक ने पशु पकड़ने वाली पूरी टीम को धमकाना व गाली देने लगा। उसी समय उसी युवक ने पशु पकड़ने वाली निगम टीम के एक युवक पर हमला बोल दिया।
हिसार नगर निगम पशु पकड़ने वाली टीम पर जानलेवा हमाला

इसी वाक्य को अंजाम देते हुए साय 5:00 बजे छुट्टी करने के बाद जब सभी कर्मचारी अपने अपने घर जा रहे थे तभी कृष्ण नामक पशु पकड़ने वाली टीम में तैनात निगम कर्मचारी पर तीन युवकों द्वारा लाठी, डंडों से हमला कर दिया अब कृष्ण नामक कर्मचारी को सिविल हॉस्पिटल हिसार में एडमिट किया गया है उक्त पशुपालक द्वारा पिछले वर्ष भी पशु पकड़ने वाली टीम में तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। उक्त पशुपालक पर नगर निगम के कार्य में बाधा पहुंचाने का केस पहले भी निगम द्वारा दर्ज करवाया था।
पशु पकड़ने वाली टीम को ले जाने वाले मनजीत ड्राइवर को नगर निगम कार्यालय के बाहर जान से मारने की धमकी दो बाइक सवार युवकों ने दी।

इस मामले को लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जो भी हमलावर है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author














