हिसार : आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने आज अपना जन्मदिन आदमपुर में कार्यकर्ताओं के बीच मनाया। मण्डी आदमपुर स्थित कार्यालय में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओं ने भव्य बिश्नोई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस अवसर पर भव्य बिश्नोई ने लोगों द्वारा दिए गए प्यार व आशीर्वाद के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि आदमपुर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना ही उनका उद्देश्य है। विधायक बनने के बाद से उन्होंने आदमपुर की समस्याओं को हल करवाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। अनेक विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं और जहां भी जो समस्या है उसे दूर करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विकास पुरुष मनोहर लाल जी के आशीर्वाद, कुलदीप बिश्नोई जी और हम सबके प्रयासों से विकास की गति अब तेज हो गई और आने वाले समय में आदमपुर में कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा की आदमपुर में चौ. भजनलाल जी का वही दौर लाने के लिए चौ. कुलदीप बिश्नोई जी तथा वे पूरी तरह से प्रयासरत्त है। इस दौरान उन्होंने आदमपुर पार्क में पौधारोपण किया।
About The Author














