एक परिणाम जिंदगी का फैसला नहीं कर सकता, छात्र ने उठाया गलत कदम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की 12वीं कक्षा की परीक्षा (12th Exam) में फेल होने से आहत एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्र दिवेश निवासी मिलगेट के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

मृतक छात्र का मंगजवार सुबह नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया।जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। मिल गेट एरिया में रहने वाले 17 वर्षीय दिवेश ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी लेकिन वह उसमें फेल हो गया। बताया जाता है कि दिवेश ने परीक्षा में फेल होने के बारे में किसी को नहीं बताया। शाम के समय दिवेश ने खाना खाया और कहा कि वह परीक्षा परिणाम देखने जा रहा है। इतना कहकर दिवेश नीचे आया और कमरे की चौखट पर फांसी के फंदे से लटक गया।

इस दौरान परिजनों को पता चला तो वे तुरंत नीचे दौड़कर दिवेश के पास आए और उन्होंने दिवेश को फांसी के फंदे से उतारा और तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता परिवहन विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है जबकि उसका बड़ा भाई एलएलबी कर रहा है।
About The Author














