आपने मुझे मान-सम्मान स्वरूप जो यह पगड़ी भेंट की है उसका मैं पूरा मान रखूंगा। उक्त वक्तव्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय कैमरी रोड स्थित विकास कालोनी में जेजेपी के एससी सैल के जिला अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष ओड समाज के आवास पर एससी सैल की बैठक में उनके सम्मान में रखे रात्रि भोज में भारी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच व्यक्त किए। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ संगठन का अहम हिस्सा है। हर कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार प्रसार में पूरी लगन के साथ जुटा रहे ताकि सर्व समाज का कल्याण हो सके। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री प्रधान तारांचद बाजेकां के परिवार से मिले और उनके साथ भोजन किया।

इस मौके पर उनके साथ विशेष तौर पर अनूप धानक मंत्री, शीला भयाण, अमित बूरा, राजेंद्र लितानी, अजीत ओडीएम, मास्टर ताराचंद, धर्मपाल वर्मा, मंदीप बिनोई, तरुण गोयल, आंनद महता, रवि आहूजा, नरेश महता के अलावा श्रवण बागड़ी, मदनलाल चौहान, राजकुमार बंसल, राजेंद्र काकड़ा, उमेद खटीक, रामफल गुराना, रोहताश ढंढूर, रोहताश छांग, रमेश नापा, सत्यपाल इला सरपंच, सतपाल ढंढूर, सुरेश हंस के अलावा अनुसूचित प्रकोष्ठ एससी सैल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author














