सिरसा रोड स्थित श्री चैतन्य पार्थ वे गलोबल स्कूल के 17 कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन न देने व अब नौकरी से हटाने का नोटिस देने के खिलाफ पीडि़त कर्मचारी समाजसेवी मनोज सिंधवानी व रवि सैनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिले व उन्हें ज्ञापन देकर स्कूल प्रबंधन से उनका वेतन दिलवाने व नौकरी पर सुचारु रुप से रखने की मांग की है। स्कूल के सभी 17 कर्मचारी जिनमें लगभग सभी महिला कर्मचारी हैं, ने ज्ञापन में कहा है कि वे पिछले 9 सालों से इस स्कूल में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं। नये शिक्षण सत्र से स्कूल को नये लोगों द्वारा संभाला जा रहा है, जिस कारण उन्हें दो माह से वेतन नहीं दिया गया है।

स्कूल कर्मचारी वीना, ऊषा शर्मा, मधु, सुनीता, शारदा, सुनीता रानी, कृष्ण, कुलविंद्र, अंजना, कृष्णा, मंजु, सुशीला, कविता आदि ने ज्ञापन में कहा है कि प्रधानाचार्य से वेतन मांगने पर उन्हें अब मोबाइल पर संदेश भेजकर कहा गया है कि अपनी नौकरी देख लो। हटाये गये कर्मचारियों ने डीईओ से कहा है कि सभी कर्मचारी गरीब परिवारों से हैं। इस वक्त आर्थिक तंगी व मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें बकाया वेतन दिलवाया जाए तथा नियमित रुप से नौकरी पर रखा जाए। सभी कर्मचारियों ने आज ही सीएम विंडो पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
About The Author














