हरियाणा में हिसार के ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान हिसार के 15 दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन युवाओं – बच्चों की वृद्धि व विकास के वृक्षासन , ताड़ासन , गरुड़ासन ,सर्वांगासन ,चक्रासन , शीर्षासन आसनों के अभ्यास करवाए । पतंजलि के कार्यकर्ताएवं योग शिक्षक जोगिंदर दलाल नेअपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि विश्व की दो से पांच प्रतिशत महिलाएं थायराइड की बीमारी से ग्रस्त हैं उनमें से एक मेरी माता जी भी थायराइड से ग्रस्त थी । और दो ऑपरेशन हो चुके थे ।

तीसरे की तैयारी थी । लेकिन जब उन्होंने योग प्रारंभ किया तो वह स्वस्थ हो गई । और तीसरे ऑपरेशन से बच गई । उन्होंने कहा कि जो योग से जुड़ जाएगा । वह स्वस्थ हो जाएगा । योग एक संगीत की तरह है । जितना इसमें डूबोगे । उतना ही आनंद मिलता चला जाएगा । प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि इस 15 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण के सकारात्मक परिणाम हमें मिलने प्रारंभ हो गए हैं । लोग चाहते हैं । हम स्वस्थ रहे और ऐसे कार्यक्रम गांव स्तर पर हो । साधको के उत्साह को देखते हुए समिति ने जिले में 100 स्थानों को चिन्हित कर लिया है जहाँ नौवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के दिन कार्यक्रम करने का फैसला लिया है ।
इस अवसर पर हरी भरी वसुंधरा टीम से सुनीता रहेजा , बंसीलाल भाटिया , प्राकृतिक चिकित्सक डॉ श्योनंद , रविकांत , खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करने वाले मोहित , हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा विभाग से हरीश कुमार , यूनिटी स्पोर्ट्स अकैडमी साकेत कॉलोनी से कराटे कोच अमित कुमार , जगबीर सिंह , श्रुति व अपूर्वा उपस्थित रहे ।

पतंजलि भारत स्वाभिमान परिवार से ईश आर्य , डॉ. सत्या सावंत , योगाचार्य मुकेश कुमार , वीरेंद्र बडाला,जोगिंदर दलाल , सुरेंद्र हिंदुस्तानी , विनय मल्होत्रा , सुनील कक्कड़ , संजीव शर्मा , नरेंद्र वशिष्ठ , डॉ रत्नेश , मांगेराम कारेल , सतवीर सिंह , नरेंद्र कुमार , राजेश कुमार , कविता शर्मा , रेखा , सीमा मल्होत्रा , अभी सोलंकी , रोहित संगवान , दीपक माजरा आदि पदाधिकारी , योग शिक्षक एवं कार्यकर्ता जो निरंतर योग शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे मौजूद रहे।
About The Author














