हरियाणा गवर्नमैंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नं. 41 संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ शहरी ब्रांच हिसार का त्रिवार्षिक सम्मेलन स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस हिसार में हुआ। सम्मेलन में यूनियन के प्रदेश के मुख्य सलाहकार लीला राम कौशिक व प्रदेश के कार्यालय सचिव राजकुमार सैण की अध्यक्षता में ब्रांच कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से चुनाव करवाया गया। जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा, जिला सचिव नंद लाल अरोड़ा, हांसी ब्रांच के प्रधान सुरेंद्र कुमार शर्मा, ब्रांच सचिव आदमपुर मांगेराम लाटीवाल, जिला कोषाध्यक्ष मंजीत सिहाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से हुए चुनाव में बलवान सिंह कालीरावणा ब्रांच चेयरमैन, लीलूराम बाना ब्रांच प्रधान, मंजीत कुमार ब्रांच सचिव, सोनू अठवाल ब्रांच कैशियर चुने गए। प्रदेश मुख्य संगठनकर्ता लीला राम कौशिक व मुख्य सचिव राजकुमार सैण ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति लागू करवाने के लिए संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति लागू करे, एलटीसी का भुगतान करे, जन स्वास्थय विभाग में 18 तकनीकी पदों का वेतनमान 1 जनवरी 2016 से 25500 रुपये करे। यात्रा भत्ता के डेली को बढ़ाया जाए व यात्रा की दूरी कम की जाए। विभाग में कार्यरत्त कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
इस अवसर पर रामकेश शर्मा, मंदीप कुमार, प्रेम कुमार, शमशेर, सोहन लाल, राजकुमार, मंजीत, उदयभान, नवीन, अशोक कुमार, हनुमान, अनूप कुमार, धर्मवीर, विजेंद्र, आजाद, कपिल, योगेश भादू, सतीश, सुरेंद्र कुमार व अमित इत्यादि उपस्थित रहे।
About The Author














