एकादशी पर श्याम मंदिर सैक्टर16-17 मे बाबा का गुणगान
श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16-17 में देवशयनी एकादशी पर श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया । देर रात्रि तक गायक कलाकारो ने भजनो रस से बाबा की महिमा का गुणगान किया । गणेश वंदना से कीर्तन का आरंभ करते हुए गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना, श्री श्याम तुम्हारे कदमो मे हम नजर झुकाए बैठे है , थाली भरके लाई री खिचड़ो उपर घी की बाटकी, ग्यारस की है रात बाबा आज थानै आनो है आदि भजनो से शमां बांध श्रोता श्रदालुओ को झुमने पर मजबुर कर दिया । बड़ी संख्यां मे श्याम प्रेमीयो ने भजन रस का आनंद लिया । आरती पश्चात श्याम भक्तो मे प्रसाद वितरित किया गया ।

इस अवसर पर भजन गायक सुमित मित्तल, सुनील अग्रवाल, पूनम ग्रेवाल , औम प्रकाश गोयल, संजय चौहान, आशीष शर्मा, कोमिद बंसल ने भजन सुनाए ।

इस मौके पर श्याम मंडल समिति के प्रधान विनोद अग्रवाल, आशीष जैन, सुभाष बंसल , औमप्रकाश गोयल, दिनेश बिंदल, राजकुमार जैन, शतीश बंसल, त्रिलोक बंसल आदि पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहें ।
त्रिलोक बंसल
About The Author














