श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16/17 में रविवार को श्री श्याम अखंड पाठ का आयोजन किया गया । देर शाम तक चले पाठ मे खाटू नरेश की महिमा का व्यख्यान एवं गुणगान किया गया ।

सुबह श्री श्याम बाबा का विशेष वस्त्रो एवं कोलकता व बैंगलोर से विशेष रूप से मंगवाएं गए वैजंती, कमल, गोमफ्रेमिया, किससेनथेमम फूलो की बनी मालाओ से श्रंगार से श्रंगार किया गया । मन्नत का नारियल एवं प्रसाद लेकर पहुंचे बड़ी संख्यां मे श्याम प्रेमीयो ने श्री श्याम अखंड पाठ मे भागीदारी की । संध्या आरती पश्चात श्याम भक्तो मे भण्डारा एवं प्रसाद वितरित किया गया । पाठ वंदन मे साहिल सिंगल का विशेष सहयोग रहा ।

इस मौके पर श्याम मंडल समिति के प्रधान विनोद अग्रवाल, आशीष जैन, रामकुमार गोयल, विनोद गुप्ता, दिनेश गोयल, सुभाष बंसल , औमप्रकाश गोयल, दिनेश बिंदल, राजकुमार जैन, शतीश बंसल, अमित जैन, लक्ष्मी मित्तल, दीपक मित्तल, गौरव जैन, सुभाष सैनी, त्रिलोक बंसल आदि पदाधिकारी, सदस्य एवं बडी संख्या मे श्रदालु पाठ मे उपस्थित रहे ।
About The Author














