हरियाणा के हिसार शहर में पहली बार आयोजित होने जा रही मिसेज ईव हिसार प्रतियोगिता में ग्लैमर और फैशन का तड़का लगेगा। सिटी की महिलाओं को पहली बार अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसी महीने की 11 अगस्त को शहर के सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें रैंप वॉक, डांस के साथ सवाल जवाब राउंड होंगे, जिसमें महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। साथ ही 3 से 6 साल तक के बच्चों का रैंप शो भी होगा। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आयोजन समिति के सदस्यों की सेक्टर 14 में हुई बैठक में प्रतियोगिता को भव्य बनाने पर विचार किया गया।

बैठक के बाद प्रतियोगिता की आयोजन समिति की अध्यक्ष शहर की जानी मानी समाजसेवी और कई संगठनों से जुड़ी सुनीता जिंदल ने बताया कि यह एक मेगा ईव इवेंट होगा। इसमें 30 से 45 साल की शादीशुदा महिलाएं प्रतिभागी होंगी। इवेंट में शानदार स्टेज शो के साथ खरीददारी और खाने पीने की स्टॉल भी होंगी, जिसमें महिलाएं और बच्चे भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें मिसेज ईव हिसार और फर्स्ट व सेकंड रनर अप की घोषणा की जाएगी। बच्चों के रैंप शो में 3 से 6 साल के बच्चों को भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह शो खासतौर पर उन महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो एक जैसी रोज़मर्रा की रूटीन लाइफ में उलझी रहती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका ही नहीं मिलता। इवेंट में होने वाले तीन अलग अलग राउंड में उन्हें अपने टैलेंट को दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा। साथ ही विभिन्न खेलों और अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रतियोगिता की आयोजक सदस्यों में मंजू बंसल, अनामिका सिंगला, किरण बंसल, अनीता जिंदल, रश्मि, नेहा, रेखा, उमा, अर्चना, ज्योति केडिया आदि मौजूद रहीं।
About The Author














