🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏
🇮🇳शक सम्वत- 1945
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2080
🇮🇳मास- श्रावण (शुद्धमास)
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- एकादशी – 21:33 तक
🗒पश्चात्- द्वादशी
🌠नक्षत्र- मूल – 07:16 तक
🌠पश्चात्- पूर्वाषाढ़ा
💫करण- वणिज – 10:56 तक
💫पश्चात्- विष्टि
✨योग- प्रीति – 13:25 तक
✨पश्चात्- आयुष्मान
🌅सूर्योदय- 05:56
🌄सूर्यास्त- 18:48
🌙चन्द्रोदय- 16:04
🌛चन्द्रराशि- धनु – दिनरात
🌞सूर्यायण – दक्षिणायन
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 11:56 से 12:48
🤖राहुकाल- 17:12 से 18:48
🎑ऋतु- शरद्
⏳दिशाशूल- पश्चिम
✍विशेष👉
🔅आज रविवार को 👉श्रावण (शुद्धमास) सुदी एकादशी 21:33 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , पुत्रदा / पवित्रा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , श्री श्यामबाबा जागरण , झूलन यात्रा प्रारम्भ ( पूर्वाह्न में ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 07:16 तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 07:16 तक , विघ्नकारक भद्रा 10:51 से 21:33 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:16 तक, राजयोग 21:33 से सूर्योदय तक , श्री दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) जन्म दिवस , श्री दोराब जी टाटा जयन्ती , पार्श्व गायक श्री मुकेश स्मृति दिवस व राज्यों की अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (एरियास) का 9वां स्थापना दिवस।
🔅कल सोमवार को 👉 श्रावण (शुद्धमास) सुदी द्वादशी 18:24 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , पवित्रा बारस , श्री श्याम बाबा द्वादशी ।
🎯आज की वाणी👉
🌹
हर्तुर्न गोचरं याति
दत्ता भवति विस्तृता।
कल्पान्तेऽपि न या नश्येत्
किमन्यद्विद्यया विना।।
भावार्थ👉
जो चोरों को दिखाई नहीं देता, जो देने से विस्तारित होता है, जो प्रलय के समय भी नष्ट नहीं होता है, वह विद्या के अलावा और क्या पदार्थ हो सकता है?
🌹
27 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1604- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई।
1776 – ब्रिटिश सेना ने अमेरिकियों को लांग आइलैंड की लड़ाई में पराजित किया।
1781 – हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
1789 – फ्रांस की नेशनल असेंबली ने नागरिक अधिकारों की घोषणा की।
1828 – ब्राजील-अर्जेंटीना शांति वार्ता के दौरान उरुग्वे को स्वतंत्रता मिली।
1870 – भारत के पहले मजदूर संगठन श्रमजीवी संघ की स्थापना कलकत्ता में की गई।
1939 – जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
1942 – क्यूबा ने जर्मनी, जापान और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1950 – टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया।
1957 – मलेशिया में संविधान लागू हुआ।
1957 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1958 – नाप तौल की मीट्रिक प्रणाली की शुरूआत हुई।
1962 – नासा ने Mariner 2 स्पेस मिशन लांच किया।
1976- भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।
1979 – आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट हुआ।
1984 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1985 – नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
1990 – वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
1991 – मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
1999 – सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
1999 – भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
2003 – 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
2003 – लंबे विवाद के बाद दोनों कोरियाई देशों, उत्तर और दक्षिण कोरिया में पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।
2004 – वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये।
2008 – सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।
2008 – झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
2009 – बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया।
2013 – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।
2014 – नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (एरियास) की स्थापना की गई।
2019 – सातवां कम्युनिटी रेडियो सम्मेलन नई दिल्ली के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भवन में (27 से 29 अगस्त , 2019 तक) प्रारम्भ हुआ ।
2019 – श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा द्वारा जैविक दवाओं और दुकानों की तलाश के लिए मोबाइल एप्लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत की गयी।
2019 – अमेरिकी कंपनी गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण की घोषणा की, इस नए संस्करण का नाम “एंड्राइड 10” रखा गया व इसका कोडनाम “एंड्राइड क्यू” है।
2019 – भारतीय वायुसेना की शालिजा धामी भारत की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी।
2020 – को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आभासी तरीके से राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
2020 – तूफान की श्रेणी 4 के अंतर्गत आने वाले हरिकेन लौरा (Hurricane Laura) जिसकी गति 150 मील प्रति घंटा है, के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी लुसियाना में भूस्खलन हुआ।
2020 – रूस ने 59 साल बाद दुनिया के सबसे ताकतवर परमाणु बम विस्फोट का वीडियो जारी किया है। 30 अक्टूबर 1961 को विस्फोट किए गए इस बम को किंग्स ऑफ बॉम्बस कहा जाता है। यह हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 3800 गुना ज्यादा ताकतवर था , यह एक हाइड्रोजन बम था।
2021 – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 11वीं बैठक वर्चुअल रूप से संपन्न हुई।
2022 – जस्टिस उदय उमेश ललित ने देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
2022 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी पर फुट ओवर ब्रिज ‘अटल पुल’ का उद्धाटन किया।
27 अगस्त को जन्मे व्यक्ति👉
1859 – टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का मुंबई में जन्म हुआ।
1908 – विश्व के महान क्रिकेटर सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का जन्म हुआ। उन्होंने अपने करियर के 52 टेस्ट में 29 शतक और 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए।
1957 – नुथलापति वेंकट रमण – भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश।
1972 – भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म हुआ।
1993 – भवानी देवी एक भारतीय तलवारबाज (ओलंपिक एथलीट)।
27 अगस्त को हुए निधन👉
1963 – इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी – खाकसार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति।
1976– महान भारतीय गायक मुकेश का अमेरिका में निधन हुआ।
1979 – आयरलैंड में एक निजी नाव पर हुए बम धमाके में ब्रिटेन की महारानी के चचेरे भाई लॉर्ड लुईस माउंटबैटन की हत्या कर दी गई थी।
1979 – लॉर्ड माउंटबेटन – ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वयसराय ।
1982 – आनंदमयी मां।
1997 – मगंती अंकीनीडु – तीसरी, चौथी, पाँचवीं, छ्ठी, और सातवीं लोकसभा के सदस्य (कन्फर्म नहीं)।
1997 – आनन्द सिंह – पाँचवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य (कन्फर्म नहीं)।
1997 – पी. अंकीनीडु प्रसाद राव – पाँचवीं, छ्ठी, और सातवीं लोकसभा के सदस्य (कन्फर्म नहीं)।
2006 – ऋषिकेश मुखर्जी, भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ।
2019 – पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का मुंबई में निधन हो गया।
2019 – नौसेना युद्ध के नायक और कीर्ति चक्र से सम्मानित कमांडर नोएल केलमैन का निधन।
2019 – ओडिशा के पूर्व मुख्य सचिव ललाट इंदु परिजा का 89 साल की उम्र में निधन हुआ।
2019 – पंजाब की मुकेरियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रजनीश कुमार बब्बी का निधन।
2020 – प्रख्यात लोक गायिका अर्चना महंत का निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं।
2020 – सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. आर. लक्ष्मणन का तिरुचि में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।
27 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 श्री दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) जन्म दिवस।
🔅 श्री दोराब जी टाटा जयन्ती।
🔅 पार्श्व गायक श्री मुकेश स्मृति दिवस।
🔅 राज्यों की अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (एरियास) का 9वां स्थापना दिवस।
कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
About The Author














