हिसार में तीन पेट्रोल पंपों पर दिनदहाड़े डकैती छह बदमाशों ने गन पोईंट पर तीन पेट्रोल पंप लूटे लगभग 2,80,000 की लूट !

तलवंडी रुका धीरनवास एवं पाबड़ा गांव के पेट्रोल पंपों पर लूट का मामला सामने आया है जिसमें 6 बदमाश रिट्ज गाड़ी में सवार होकर आए और 280000 रुपए अलग-अलग पंपों से लूट ले गए धीरनवास पेट्रोल पंप के स्वामी के अनुसार घटना लगभग 3:28 की है जिस दौरान एक रिट्ज गाड़ी में 6 युवक सवार होकर पेट्रोल पंप पर आते हैं और बाथरूम के बहाने पंप की रैकी करते हैं रेकी के बाद अपने अन्य साथियों को इशारा कर अंदर बुला लेते हैं तथा लूट को अंजाम देते हैं
वही पावड़ा गांव में पेट्रोल पंप पर लूट के बाद भागते हुए डकैतों की गाड़ी होंडा सिटी कार से टकरा गई जिस पर उन्होंने होंडा सिटी स्वामी पर दो फायर कर दिए जिस दौरान एक गोली उसे टच कर कर निकल गई डकैत अपनी रिट्ज गाड़ी वहीं पर छोड़कर भाग गए

गौरतलब है कि तलवंडी रुक्का से 10000 पाबड़ा से 70000, धीरनवास के पेट्रोल पंप से लगभग ₹200000 की लूट हुई है इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है आरोपियों के कार कब्जे में ले ली गई है एसपी मोहित हांडा के अनुसार आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिले की साथ लगती सभी सीमाएं सील कर दी गई है
About The Author














