हिसार – ‘हमारा प्यार हिसार’ ने हकृवि में भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल के सामने की दीवार पर खेल आधारित चित्र बनाने का कार्य आज भी जारी रखा। आर्टिस्ट हरीश चन्द्र ने यहाँ मुक्केबाज़ मैरी कॉम, स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा व क्रिकेटर विराट कोहली के सुंदर पोर्ट्रेट बनाए। उल्लेखनीय है कि यहाँ हॉस्टल में लगभग सवा सौ खिलाड़ी रहते हैं जो विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर ग्रुप की ओर से आर्टिस्ट हरीशचंद्र को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। आज के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ एस के गर्ग, प्रो हरीश भाटिया, डॉ राज वर्मा, जितेन्द्र बंसल, कमल भाटिया, डॉ विजय कादियान, डॉ हरिशंकर सिंघा, मनीष गोयल, सत्येंद्र यदुवंशी, डॉ निशान्त बंसल, डॉ नीलेश सिंधु, नवाब, सुरेन्द्र पान्नु, मंदीप पुनिया, प्रवीण मित्तल, पायल सिंघा, नीलम असीजा,

संजीव असीजा, सुभाष चिलाना, कविता, दिनेश बंसल, यश गोयल, अंतरिक्ष, नमित, स्पर्श मेहता, कृष्ण शर्मा, संजय, अमित, गौरव, दीपेन्द्र, भारत सिंगल, योगिता, पूर्वी बंसल, मेघा व रिया शामिल हुए।
About The Author














