भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव एवम् पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बरवाला विधानसभा के मिलगेट क्षेत्र कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जैसे आयुष्मान भारत की बात करें, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, किसान सम्मान निधि, चाहे उज्ज्वला योजना हो लाखों जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की प्रदेश में अनेकों योजनाएं हैं जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, चिरायु योजना, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को 8% आरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एक लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, सीएम विंडो, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, हरियाणा आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा 112, वहीं 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित जिसमें 7 बनकर तैयार हो चुके, जल जीवन मिशन योजना, 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज। अनेकों ऐसी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं जिनसे लाखों लोगों को लाभ मिला। उन्होंने यहां यह भी कहा कि हमें प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क करना है उनसे यह जानना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा या बीच में किसी दलाली का शिकार तो नहीं होना पड़ा हो। हमें जरूरतमंद व गरीब लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करें। रणधीर सिंह धीरू ने यह भी कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी के स्वागत कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उत्साह आया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब देश की जनता ने मन बना लिया है कि तीसरी बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और हरियाणा में भी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर कुलदीप भगत, बनवारी लाल, कृष्ण कुमार, रामाशंकर, रणवीर शर्मा, मुकेश खामरा, गुलशन शर्मा, सत्यवीर सिंह, दारा सिंह, संजय बिड़लन, दीपक, संदीप घोडेला, गोबिंद आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
About The Author














