आई आई टी कानपुर करेगी कोआर्डिनेट , डॉ अजीत सिंह होंगे एस पी ओ सी
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि स्वयं नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग कार्यक्रम के लिए लोकल चैप्टर के तौर पर महाविद्यालय छात्रों को एन पी टी ई एल के कोर्सेज कि जानकारी देने के साथ साथ जहाँ इन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन में भी मदद करेगा वहीं इन कोर्सेज के संबंध में होने वाली सभी तरह दिक्कतों के समाधान में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के सभी कोर्सेज मुफ्त होंगे जिसके तहत छात्र अपनी पसंद के विषय देश की प्रख्यात संस्थानों के प्रध्यापकों से पढ़ सकेगा। इन कोर्सों को पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
हिसार 10 फरवरी : नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग भारत सरकार की एक परियोजना है। इसका मकसद सीखने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। इस प्रोग्राम के तहत, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, प्रबंधन, और मानविकी से जुड़े ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं। इस परियोजना में देश की सात आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के प्रोफेसर शामिल हैं। आई आई टी मद्रास द्वारा स्थानीय राजगढ़ रोड स्थित ओ डी एम महिला महाविद्यालय मुकलान को इस परियोजना के लिए लोकल चैप्टर बनाया गया है। महाविद्यालय के साथ आई आई टी कानपुर कोआर्डिनेट करेगी व इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह सिंगल पॉइंट कांटेक्ट के तौर पर कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह ओ डी एम महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन उनकी रूचि के विषय में करवाएंगे व इन कोर्सेज के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र भी उनसे मिल कर इन कोर्सेज की जानकारी ले सकते हैं और इन कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि ये सभी पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से करवाए जाते हैं तो छात्र अपने घर से भी इन पाठ्यक्रमों को पढ़ सकेंगे।
ओ.डी.एम. की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने महाविद्यालय के स्वयं नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग का लोकल चैप्टर बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओ डी एम महाविद्यालय की उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है महाविद्यालय के अनुशासन व बेहतर शैक्षणिक वातावरण की वजह से यहाँ के विद्यार्थी लगभग हर परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यालय स्तर पर उच्च स्थानों पर जगह बनाते हैं यही कारण है कि यहाँ हर वर्ष छात्रों की संख्या बढ़ रही है। : डॉ. अजीत सिंह।

About The Author














