सिटीजन फ्रेंडस क्लब के सदस्य क्लब का स्थापना दिवस मनाते हुए।
हिसार, 10 फरवरी : सेक्टर 14 के निवासियों ने अपने सीनियर सिटीजन फ्रेंडस क्लब का 19वां स्थापना दिवस निजी रेस्तरां में धूमधाम से मनाया जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए। क्लब का उद्देश्य आपसी भाईचारा का बढ़ावा देना व समाज के सुख-दुख में हाथ बंटाना व गरीब असहाय लोगों व जरुरतमंदों की यथासंभव मदद करना है। इस सम्बंध में क्लब की ओर से हर माह जनरल मीटिंग का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आपसी विचार विमर्श के साथ-साथ गोष्ठी, कविताएं व चुटकुले आदि सुनाए जाते हैं। क्लब में 60 साल से ऊपर के रिटायर्ड अधिकारी, डॉक्टर, प्रोफेसर व प्रमुख व्यापारी शामिल हैं।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य व्यवसायी राजकुमार ऐलावादी, बलराम ग्रोवर, अनिल अरोड़ा, नरेन्द्र गिरधर, राजीव सलूजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। क्लब के सरपरस्त मदनलाल रहेजा व जी.सी.नारंग ने मंच संचालन करते हुए चुटकुले, कविताएं व शेरो शायरी करते हुए समां बांध दिया। इस अवसर पर अशोक बजाज, नरेन्द्र पाल, सुरेश सेतिया, एम.एल. बांगा, दीवान कामरा, भारती पोपली, नरेश कालरा, नरेश चड्डा, नरेश थरेजा, विरेन्द्र भुटानी, के.के.चोपड़ा, डॉ. प्रेम सलूजा, डॉ. बलविंद्र कुमार, मदन गिरधर आदि उपस्थित रहे।

About The Author














