हिसार 11 फरवरी। पी एल ए मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करने के लिए मंगलवार को नगर निगम हिसार व ग्रीन ड्रीम फाऊंडेशन के साथ मिलकर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में पी एल ए मार्केट के दुकानदारों और रेहडी संचालक को हरे व नीले रंग के डस्टबिन रखकर उनका उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। सभी दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने शिरकत की। सेमिनार को संबोधित करते हुए अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें।
उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार दुकान में हर व नीले रंग के डस्टबिन रखे और उनका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि रेहडी संचालक प्लास्टिक के चम्मच के स्थान पर लकड़ी के चम्मच का उपयोग करें । उन्होंने सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी । डॉ प्रीतपाल सिंह ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि 1 मार्च से हिसार शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से बेन रहेगा।
जिसकी शुरुआत आज पीएलए मार्केट से की गई है । इस अवसर पर उप निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण, सीएस आई राजकुमार, मार्केट के प्रधान अंशुमन सचदेवा, योगेश जैन, बंटी, संजय, अनिल, सुनील, विभोर, सीटीएल प्रदीप जाखड़, तकनीकी एक्सपर्ट जसवीर कुंडू, रवि सिंधवानी आदि शहर के लोग मौजूद रहे।

About The Author














